child commits suicide : सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे तो आप सभी को याद होगी जिसमे परीक्षा परिणाम सही न होने के वजह से उसके बेटे ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी ठीक इसी तरह की एक घटना आगरा में देखने को मिली है जहाँ 12वीं के छात्र ने 'I Love You पापा' लिखकर शास्त्रीपुरम स्थित ADA हाइट्स की बिल्डिंग से छलांग लगा दी।
12वीं की होने वाली परीक्षा के लिए छात्र काफी तनाव में था 18 साल का तेजस 12वीं का छात्र था। वह सिकंदरा क्षेत्र में कोचिंग भी पढ़ने जाता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि सोमवार को तेजस साइकिल लेकर कोचिंग के लिए निकला था। मगर, वह कोचिंग नहीं गया। रात नौ बजे तक घर नहीं लौटा। बेटे के घर वापस न आने को लेकर परिजन चिंतित थे। इसी बीच तेजस के मोबाइल से पापा विशाल के मोबाइल पर 'I Love You पापा' का मैसेज आया। मैसेज पढ़कर परिजन घबरा गए। तेजस को फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। परिजनों ने तेजस की तलाश शुरू की। परिजन तेजस की तलाश कर रहे थे। घर से करीब दो किमी दूर आगरा विकास प्राधिकरण यानी ADA द्वारा विकसित की गई हाइट्स है।
READ MORE : किस्मत वालों को नसीब होती हैं बेटियां, आओं आज मिलकर मनाएं राष्ट्रीय बालिका दिवस
परिजनों को ADA हाइट्स के पास तेजस की साइकिल दिखाई दी। वे ADA हाइट्स के अंदर गए, वहां तेजस का शव पड़ा था। इंस्पेक्टर आनंद शाही ने बताया कि ADA हाइट्स 12 मंजिल की बनी है। अभी इस हाइट्स में कोई रहता नहीं है। अब तक की जांच में ऐसा सामने आया है कि तेजस ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाई है। जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।
Latest News Videos देखें: