Chief Minister hoisted the flag : राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 74 वीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर में ध्वजारोहण किया। फिर शहर के लालबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण करने के बाद वे मां दंतेश्वरी मंदिर के पास सिरहासार चौक में स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे।
जिसके बाद आमागुड़ा चौक में पुलिस स्मारक स्थल और चौक के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद तुरेनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन करने जाएंगे। इसी तरह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग, वन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा सुकमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया गरियाबंद, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़ तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे।74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत नवगठित जिला सक्ती मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।
Latest News Videos देखें: