होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया मीडिया क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ, 16 टीमों के 160 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया मीडिया क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ, 16 टीमों के 160 से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

रायपुर। रायपुर में एक अनोखी क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है – ‘मीडिया क्रिकेट लीग’। 14 और 15 दिसंबर को होने वाली इस लीग के पोस्टर का विमोचन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय द्वारा किया गया, और इस मौके पर रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष  प्रफुल्ल ठाकुर और कार्यक्रम संयोजक अमित चिमनानी भी मौजूद रहे।" आज 14 दिसंबर को  ‘मीडिया क्रिकेट लीग’ टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ वभिधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के साथ ही मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री और विधायकों के साथ साथ मीडिया जगत के गणमान्य शामिल होकर टूर्नामेंट का आगाज किया गया। 

यह लीग खास है क्योंकि इसमें रायपुर के मीडिया जगत के 16 टीमों के 160 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार, वहीं उपविजेता को 31 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। साथ ही, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन जैसे कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।"

लीग मैच बॉक्स क्रिकेट के तौर पर खेले जाएंगे, और मैच का समय होगा शाम 5 बजे से रात 12 बजे तक। उद्घाटन मैच में अखबारों और चैनलों के प्रधान संपादक और संपादकों की टीम 'एडीटर-11' और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की टीम आमने-सामने होंगी।"

इस लीग के आयोजन में प्रमुख सहयोगी संस्थाओं का भी योगदान है, जिनमें अष्टविनायक रियलिटी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, ग्रीन आर्मी और अन्य संस्थाएँ शामिल हैं।"

और अंत में, इस लीग के समापन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।"

यह आयोजन न केवल क्रिकेट के प्रति मीडिया जगत का उत्साह दिखाता है, बल्कि यह हमारे समाज में खेल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी बढ़ावा देता है। आइए, इस रोमांचक क्रिकेट लीग का हिस्सा बनें और इसका भरपूर आनंद लें!

 


संबंधित समाचार