रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के लेडुआ गांव के रहने वाले आयुष साहू का चयन ''परीक्षा पर चर्चा'' कार्यक्रम में हुआ है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के साथ जुड़कर चर्चा करेंगे। आयुष कक्षा नवमी का छात्र है जिसने अपने हुनर और मेहनत से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आयुष का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के लिए हुआ है। इनके चयन होने से घर के साथ ही पूरे गांव में ख़ुशी का माहौल है।
इन विषयों पर होगी चर्चा
आयुष के साथ पूरे परिवार को देश के प्रधानमंत्री से मिलने की अलग ही ख़ुशी है। यह आयोजन 15 जनवरी को मुंबई में होगा, जहां आयुष समेत देशभर के चुनिंदा छात्र शामिल होंगे। प्रधानमंत्री हर साल छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद कर परीक्षा के तनाव को कम करने और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस बार के कार्यक्रम में आयुष साहू का चयन छत्तीसगढ़ के हजारों छात्रों के बीच ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से हुआ है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े हैं सवाल
लेडुआ गांव के एक साधारण परिवार में जन्मे आयुष, सूरजपुर के साधुराम विद्या मंदिर स्कूल में पढ़ते हैं। उनकी मेहनत और ज्ञान का परिणाम है कि उन्होंने राज्य के कई छात्रों को पीछे छोड़ते हुए यह अवसर पाया। इसमें इनके टीचर का भी काफी योगदान रहा। आयुष न केवल पढ़ाई में बल्कि नई तकनीकों में भी गहरी रुचि रखते हैं। यही कारण है कि वह कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े सवाल की तैयारी कर रहे हैं।