Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के पंडरिया ब्लाक स्थित कांपादाह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भीषण आग लग गयी। जिसमें स्कूल में रखा सारा समान समेत जरूरी दस्तावेज और किताबें जलकर खाक हो गई हैं। इस घटना के प्रथम दृष्टिया मामला शार्ट सर्किट से आग लगने का लगाया जा रहा है.
READ MORE: धार्मिक पोस्टर फाड़कर जलाने के मामले में राजधानी में हुआ जमकर विवाद , 5 नाबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
अति महत्वपूर्ण कागजात जलकर हुए राख:
कांपादाह के लोगों ने सुबह स्कूल के खिडकियों से धुंआ निकलते देखा।जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दी, और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। वे तत्काल पहुँच कर आग बुझाये और सारे सामान को देखने पर पाया गया की सभी जाकर खाक हो चुके थे. स्कूल में अति महत्वपूर्ण कागजात बच्चों के मार्कशीट से लेकर सभी मुख्य दस्तावेज जलकर राख हो चुके हैं. अब पुलिस आग लगाने का पता रही है.
Watch Latest News Video: