Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज 15 मार्च को गोधन न्याय योजना (Godhan Nyay Yojana) के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गोठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान 7 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि का भुगतान करेंगे. इस राशि में 16 फरवरी से 28 फरवरी तक गौठानों में पशुपालक, किसान 2.13 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 25 लाख रूपए गौठान समितियों को 1.65 करोड़ और महिला समूहों को 1.14 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।
गौरतलब है कि पहले भी गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को 412 करोड़ 21 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। अब आज 15 मार्च को 7.04 करोड़ के भुगतान की जाने वाली राशि से यह आंकड़ा 419 करोड़ 25 लाख रूपए हो जाएगा। बता दें राज्य में 20 जुलाई 2020 से गोधन न्याय योजना के तहत 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी की जा रही है. जिसमें गोबर विक्रेताओं को 211 करोड़ 25 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 15 मार्च को गोबर विक्रेताओं को 4.25 करोड़ रूपए का भुगतान और किया जायेगा जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 215 करोड़ 50 लाख रूपए हो जाएगा।
देखें वीडियो:
READ MORE: