Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनितिक पार्टियों के बीच मतातंरण और सांप्रदायिकता के मुद्दे को लेकर तंज कसने की स्थिति बनी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए प्रदेश की शांति भंंग करने और हिंसा भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
भाजपा की मास्टरी सिर्फ दंगा फैलाने में है: भूपेश बघेल
सीएम bhupesh baghel भोपाल के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा किए जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर मतातंरण और सांप्रदायिकता के मुद्दे को लेकर तंज कसते हुए कहे कि भाजपा के पास मतांंतरण, हिंसा, सांप्रदायिकता, भड़काने के अलावा कुछ नहीं है। नारायणपुर में हुई घटना में बीजेपी और आरएसएस के लोग जेल में बंद हैं इनकी मास्टरी दंगा करने में ही है इसीलिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का हटाने की मांग कर रहे हैं।
देखें भूपेश बघेल का भाजपा पर तंज कसता विडियो:
भाजपा की मास्टरी सिर्फ दंगा फैलाने में है। pic.twitter.com/AXKJrXx9Y3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 24, 2023
Latest News Videos देखें: