Chhattisgarh News: राजस्व पटवारी संघ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नवा रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में विरोध प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान कई जिलों के पटवारी शामिल होंगे। इतना ही नहीं धरने के वक्त कई अधिकारी सार्वजनिक छुट्टी लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले है। इन तहसीलदारों ने भी कई मांगों को लेकर 1 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने ऐलान किया है। बता दें, पटवारियों का कहना है कि नौकरी में वेतन विसंगति दूर की जाए और राजस्व निरीक्षक पद में योग्यता के अनुसार प्रमोशन दिया जाए। अगर इन मांगों को जल्द से जल्द पूर नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
राजस्व पटवारी संघ की मांगें...
Chhattisgarh News: बिन विभागीय जांच के किसी पटवारी पर एफआईआर दर्ज न हो, महंगाई और स्टेश्नरी के लिए हर महीने भत्ता दिया जाए, अगर नक्सल इलाकों में पोस्टिंग की जा रही है तो ज्यादा भत्ता दिया जाए, पटवारियों को अतिरिक्त राशि भत्ते के रूप में दी जाए और वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।