CHHATTISGARH: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती। केवल 61 विकास खंडों में ही शराबबंदी होगी। ट्राईबल क्षेत्र में शराबबंदी नहीं होगा। बीजेपी शराबबंदी प्रदर्शन कर रही है जिसपर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी ने शराब बेचने की नीति बनाई,आज वह शराबबंदी की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: MADHYA PRADESH: मुरैना में पटाखों के अवैध गोदाम में हुआ जोरदार धमाका, 4 की मौत, 7 घायल
बीजेपी ने शराबबंदी के लिए कमेटी बनाई थी। वह कमेटी ने रिक्रूटमेंट किया और बीयर बार खोले जाएं। जो लोग खुद इस नीति को बना रहे थे उनको तो प्रश्न नहीं करना चाहिए। गुजरात में दो नंबर की शराब धड़ल्ले से बिक रही है। बिहार में भी नाम के लिए ही शराब बंदी है।
फिर कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो सकती। केवल 61 विकास खंडों में ही शराबबंदी होगी। ट्राईबल क्षेत्र में शराबबंदी नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: MEERUT: मेडिकल कॉलेज के फोर्थ फ्लोर से BDS की छात्रा ने सेल्फी लेने के बहाने लगाया छलांग, ICU में एडमिट