CHHATTISGARH BREAKING: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले में 10 जवान सहित 1 वाहन चालक कुल 11 लोग शहीद हुए हैं. जिन्हें बंदूकों की सलामी दी गई. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम,दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी समेत दंतेवाड़ा कलेक्टर, आईजी, एसपी से लेकर तमाम पदाधिकारी रहे. श्रधांजलि कार्यक्रम के पश्चात् सीएम बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक लेंगे।
#WATCH | Gun salute given to the 10 DRG personnel who lost their lives in the Dantewada Naxal attack in Chhattisgarh; CM Bhupesh Baghel present pic.twitter.com/VxWc3VSLFu
— ANI (@ANI) April 27, 2023
नक्सलियों ने आईईडी बम से उड़ाया गाड़ी:
बता दें कल 26 अप्रैल बुधवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए घटना से पूरा देश सहमा हुआ है, जिला पूरा मातम में बदल चुका है. दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घात लगाकर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ) पर हमला कर दिया। जवानों की गाड़ी जैसे ही ओवरटैक करने वाली थी उन्होंने आईईडी बम से पूरे गाड़ी को उड़ा दिया। इस घटना में 10 जवान सहित 1 वाहन चालक कुल 11 लोग शहीद हुए हैं.
Watch Latest News Video:
https://youtube.com/live/euh_iqFwXGo