Chhattisgarh big news : छत्तीसगढ़ में आरक्षण के लिए मामला गरमाता हुआ नजर आ रहा है. अब यह राजभवन बनाम कांग्रेस हो गया है. इसे लेकर आज आधिवासी युवा उग्र प्रदर्शन करेंगे. अब कांग्रेस सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है. प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा जब राजभवन में विरोध में सरकार प्रदर्शन करेगी. इसी बीच आरक्षण मामले में सीएम भूपेश बघेल एक बार फिर राज्यपाल अनुसुइया उइके पर निशाना साधा है।
READ MORE: CBI ने फिर खोला लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला, राजद प्रमुख की बढ़ी मुश्किलें...
राज्यपाल को बिल हस्ताक्षर योग्य नहीं लगता तो वापस करें: बघेल
सीएम भूपेश बघेल ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा है कि राज्यपाल के विधिक सलाहकार कौन..? विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में बैठते हैं. भाजपा ने विधेयक पर साइन मांग नहीं की है। विधिक सलाहकार विधानसभा के बड़े हो गए है...? उन्होंने आगे कहा है कि राज्यपाल भाजपा के नेताओं के दवाब में हस्ताक्षर नहीं कर रहीं हैं। राज्यपाल को बिल हस्ताक्षर योग्य नहीं लगता तो वापस करें, अनिश्चितकाल तक अपने पास रखने का बहाना नहीं ढूंढे।
READ MORE: MCD में मेयर पद के लिए BJP ने किया उम्मीदवार का ऐलान, इनके नाम पर लगी मुहर