Chhattisgarh big news :आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, पेड़ के नीचे बैठना पड़ा महंगा

Chhattisgarh big news :आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, पेड़ के नीचे बैठना पड़ा महंगा

कबीरधाम। मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बदली और बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। मार्च में सावन सी झड़ी लग गई है। वहीं इस बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी है। बता दें कि सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है।

लोहारा थाना से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के पैलपार-बीरेन्द्रनगर मार्ग स्थित ग्राम हरदी के पास किसान खेत में काम करने पहुंचे थे। इस दौरान अचानक बारिश बढ़ने से काम कर रहे दो किसान बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे हुए थे। घटना शनिवार की सुबह 9 बजे की है। मृतको मे ननकू साहू पिता चुकू साहू उम्र 55 वर्ष ग्राम नवागांव खुर्द तथा दूसरा परमानंद पटेल पिता रमतू पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रगरा है। परिजनो की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है। पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया है।


संबंधित समाचार