chhattisgarh assembly 2023: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का सातंवा दिन है, सदन में आज विसंगति का मुद्दा उठा जीके प्रश्नकाल में ये मुद्दा उठाते हुए शिवरतन शर्मा ने शिक्षा मंत्री से वेतन विसंगति दूर करने को लेकर सरकार की अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी उन्होंने सवाल किया कि क्या विसंगति को लेकर तैयार कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है ? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अभी तक नहीं दी है।
बता दें राज्य सरकार ने सहायक शिक्षकों के वेतनमान में विसंगति के परिक्षण के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी. इस समिति में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के सहिव और वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सदस्य हैं. इस समिति से तीन माह पहले ही विसंगति की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।