होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chhattisagrh Breaking :पत्रकार की बेटी यूट्यूब एंकर इशिका की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए पूरा मामला 

Chhattisagrh Breaking :पत्रकार की बेटी यूट्यूब एंकर इशिका की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जानिए पूरा मामला 

Chhattisagrh Breaking : 2 दिन पहले छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में पत्रकार की बेटी youtube एंकर की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. SP विजय अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी. 

पहले जानते हैं मामला क्या था:
पत्रकार गोपाल शर्माकी बेटी इशिका शर्मा सिटी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर-18 में अपने परिवार के साथ निवासरत थी। इशिका स्थानीय यू ट्यूब चैनल में पिछले 3 साल से एंकर थी, 13 फ़रवरी 2023 को  पिता गोपाल शर्मा और मां किसी काम से कोरबा के लिए गए हुए थे। घर में सिर्फ इशिका और उसका भाई आर्यन थे। तभी अलगे सुबह इशिका का शव बेड में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद तत्काल माता पिता घर आये और पुलिस को सुचना दी गई तहकीकात की गई पूछताछ की गई. 

इस घटना का पहले का मामला विस्तार में इस लिंक से पढ़े:  जांजगीर-चांपा जिले में मिली पत्रकार की बेटी का संदिग्ध हालत में लाश, पुलिस ने सबूत इकट्ठा कर मामला दर्ज किया

इस हत्या के आरोपी :
जांजगीर SP विजय अग्रवाल ने बताया कि शव का विधिवत पंचनामा कार्यवाही किया गया, मृतिका युवती के शव का पी0एम0 कराया गया जांजगीर में धारा 302, 397 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में रोहन पाण्डु जो गोपाल शर्मा का कर्मचारी था पर प्रारम्भ से ही शक था, काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने संदेही रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद घुमा घुमाकर बात करने करने लगे फिर मनावैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी रोहन पाण्डु तथा राजेन्द्र सूर्या ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

हत्या का वजह:
आरोपी रोहन पाण्डु इशिका को पिछले 06 वर्षो से जानता था  और उससे शादी करना चाहता था. इशिका के द्वारा अन्य व्यक्ति से देर रात तक बातचीत करने पर रोहन पाण्डु मृतिका को बात करने से मना भी करता था, घटना होने के तीन चार दिन पूर्व इशिका के फ़ोन में किसी व्यक्ति का चैट भी देखा था, जिसके कारण इशिका और रोहन पाण्डु के बीच झगड़ा भी हुआ था।  जिसके बाद रोहन  ने अपने मित्र राजेन्द्र के साथ मिलकर इशिका को सबक सिखाने की योजना बनाई. जिसके तहत इशिका के घर में जब उसके मम्मी पापा नहीं तब होटल से खाना लाकर घर मेंं खाना खाये।


भाई के खाने में मिलाया था नींद की गोली:
योजना के तहत इशिका के भाई के खाने में नींद की गोली मिला दी गई। जिसके बाद वो बेहोशी की हालत में सो गया। और रोहन इशिका के साथ किसी और व्यक्ति से बात करने को लेकर फिर से झगड़ा करने लगा और अपने दोस्त राजेंद्र के साथ मिलकर इशिका का गला दबाकर हत्या कर दी गई, इतना ही नहीं इशिका के घर से सोने चांदी के जेवरात, 03 नग मोबाईल, एवं स्कूटी लूटी और फरार हो गये थे। पुलिस ने दोनों को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। और चोरी की हुई सम्पत्ति बरामद कर लिया गया है।

read more: AZAM KHAN को लगा एक और बड़ा झटका , उनके बाद अब बेटे अब्दुल्ला आजम की भी रद्द की गई विधानसभा सदस्यता
 


Latest News Video यहाँ देखें:

 

 


संबंधित समाचार