Diwali 2024: देश और दुनियाभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार का हर कोई सालभर बेसब्री से इंतजार करते हैं. दीपावली को हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहार के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वहीं आज इस खास मौके पर माता लक्ष्मी और गणेश जी विशेष पूजा की जाती है.दरअसल श्रीगणेश को दत्तक पुत्र के रूप में पाकर माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न हुई थी. तब मां लक्ष्मी ने गणेशजी को ये वरदान दिया कि जो भी उनके साथ गणेश की पूजा करेंगे. तो उनका घर से परी पूर्ण हो जाएगा.
जीवन के सभी समस्याओं से मिलेगी राहत :
साथ कहा कि अगर उनकी पूजा गणेश जी के साथ नहीं की गई तो उनकी पूजा अधूरी मानी जाएगी और उन्हें धन की प्राप्ति नहीं होगी. शास्त्रों के मुताबिक इस दिन लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा करने के साथ माता लक्ष्मी के 18 पुत्रों के नामों के जाप करने से आपके घर में सुख समृधि के साथ धन-धान्य में विशेष वृद्धि होगी. इसके साथ अगर आपके जीवन में कभी भी धनलाभ की कमी नहीं होगी. साथ ही आपके जीवन में बड़ा बदलाव होगा. और आपके जीवन में आ रही समस्याओं से भी राहत मिलेगी.
माता लक्ष्मी के पुत्रों के नाम :
1. ॐ देवसखाय नम:
2. ॐ आनन्दाय नम:
3. ॐ चिक्लीताय नम:
4. ॐ श्रीप्रदाय नम:
5. ॐ कर्दमाय नम:
6. ॐ अनुरागाय नम:
7. ॐ जातवेदाय नम:
8. ॐ विजयाय नम:
9. ॐ सम्वादाय नम:
10. ॐ मदाय नम:
11. ॐ वल्लभाय नम:
12.ॐ बलाय नम:
13. ॐ हर्षाय नम:
14. ॐ सलिलाय नम:
15. ॐ दमकाय नम:
16. ॐ तेजसे नम:
17. ॐ कुरूण्टकाय नम:
18.ॐ गुग्गुलाय नम:
डिस्क्लेमर: यह सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. inh news इसकी पुष्टि नहीं करता है।