Chandrayaan-3: ISRO (Indian Space Research Organization) को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने चंद्रयान 3 मून मिशन का सफल परिक्षण कर लिया है. इस परीक्षण में प्रक्षेपण यान के सीई-20 क्रायोजेनिक इंजन का जांच किया गया. सोमवार को अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि परिक्षण के दौरान सभी पैरामीटर संतोषजनक पाए गए.
चंद्रयान-3 जून में होगा प्रक्षेपित:
बता दें चंद्रयान-3 भारत का तीसरा चंद्र अभियान है. इसक अमक्साद चं ड्रम की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और रोवर द्वारा नमूने जुटाने की क्षमता प्रदर्शित करना है. ISRO चंद्रयान-3 को प्रक्षेपित करने की योजना बना रहा है.
Read More: प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी हुए चेन्नई के अस्पताल में भर्ती
watch latest News Video: