होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Chanderi Railway Line: मध्यप्रदेश के चंदेरी को मिली सौगात, रेल लाइन की स्वीकृति

Chanderi Railway Line: मध्यप्रदेश के चंदेरी को मिली सौगात, रेल लाइन की स्वीकृति

Chanderi Railway Line: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा के रहवासियों को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है। बीते लंबे समय से अशोकनगर के चंदेरी से रेलवे लाइन डलने की मांग की जा रही थी। यहां के रहवासियों ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस सबंध में पत्र भी लिखा था, जो अब पूरी हो चुकी है। रेल मंत्रालय ने अब ललिपुर से चंदेरी होते हुए पिपरई रेल लाइन का अंतिम सर्वे कराने की स्वीकृति दे दी है। 

12 साल पहले हुई थी घोषणा

अशोकनगर जिले के चंदेरी में रेलवे लाइन की मांग वर्षो पुरानी है। करीब 12 साल पहले केन्द्र सरकार ने रेलवे लाइन डालने की घोषणा की थी, लेकिन मामला अधर में लटका रहा, लेकिन अब जिले के पर्यटक स्थल चंदेरी के लिए रेलवे लाइन की सौगात मिल गई है। अब केन्द्र सरकार करीब 2 करोड़ की लागत से सर्वे कराएगी। केन्द्र की इस परियोजना से चंदेरीवासियों को सुविधा मिलेगी। 

मिली चौथी लाइन की मंजूरी 

वही केंन्द्र सरकार और भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश में चौथी रेलवे लाइन की मंजूरी दी है। मध्यप्रदेश में भुसावल से खंडवा तक तीसरी और चौथी लाइन की मंजूरी दी है। इस परियोजना की लागत 7,928 करोड़ आएगी। इस परियोजना से तीन राज्य एमपी, यूपी और महाराष्ट्र के सात जिले शामिल होंगे। इस परियोजना से खंडवा और चित्रकूट में परिवहन-संपर्क बढ़ाएंगी। इतना ही नही इसका लाभ करीब 1,319 गांवों को मिलेगा। 

ये रही मंजूर परियोजनाएं

जलगांव से मनमाड चौथी लाइन जो करीब 160 किमी होगी। वही भुसावल से खंडवा तीसरी और चौथी लाइन 131 किमी में डाली जाएगी। प्रयागराज के इरादतगंज से मानिकपुर 84 किमी में तीसरी लाइन का निर्माण होगा। 


संबंधित समाचार