भोपाल। मध्यप्रदेश में दो प्रकार के मौसम देखने को मिल रहा है। सुबह शाम तेज ठंड तो दिन में तेज धूप का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। उत्तरी हवाओं ने एक बार फिर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
29 जनवरी के बाद बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 29 जनवरी के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा। तो वह 1 से 4 फरवरी के बीच पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इंदौर, भोपाल और उज्जैन संभाग में मौसम साफ रहेगा। मध्यप्रदेश में एक फरवरी से मावठा गिरेगा। इससे जबलपुर, ग्वालियर, चंबल समेत 7 संभाग के जिलों में असर रह सकता है, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में हल्की ठंड रहेगी।
साल ठंड ने अपने कई रिकॉर्ड तोड़े
गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में दिन में गर्मी का अहसास और बारिश का ट्रेंड भी है। इस साल ठंड ने अपने कई रिकॉर्ड तोड़े है। राजधानी भोपाल की बात की जाए तो यहां इस बार लगभग -3 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था। हिल स्टेशन पचमढ़ी मध्यप्रदेश का सबसे ठंडा शहर माना जाता है लेकिन इस सीजन में भोपाल ने इसको भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि अब ठंड का आखिरी दौर है ऐसे में कड़ाके की ठंड पड़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।