होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 भारतीय युवा क्रिकेटर्स कर सकते है ODI डेब्यू

Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 भारतीय युवा क्रिकेटर्स कर सकते है ODI डेब्यू

Champions Trophy 2025 : पिछले कुछ दिनों से भारत का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है। पहले न्यूज़ीलैंड से भारत अपने ही देश में टेस्ट सीरीज हारा उसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी भारतीय टीम नहीं जीत सकी। भारत की हार के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है , इस बीच अब भारतीय फैंस को उम्मीद है कि टीम  चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ कमल करके दिखाए।  चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 

इससे पहले भारत को  इंग्लैंड के बीच 5 मैचो की टी20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने ही लेकिन इससे ज्यादा टीम की  नजर होगी अपने बेस्ट खिलाडियों को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका दे पाए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि तीन ऐसे युवा प्लेयर्स है जिन्हे चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है आइए जानते है इन बल्लेबाजों के बारें में - 

भले ही भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार गई लेकिन इस सीरीज में 21 साल के युवा  ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। तो ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें मौका दिया जा सकता है। वह न सिर्फ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच का रुख मोड़ सकते है बल्कि गेंदबजी में भी हाथ आजमा सकते है। पिछले कुछ समय से t20 में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे वरुण चक्रवर्ती अब वनडे मैचों में भी डेब्यू कर सकते है ,t20 में उनको जितना भी मौका मिला है वह उस पर बखूबी खरा उतरे है।

टी20 इंटरनेशनल मैचों में विस्फोटक अंदाज से अभिषेक शर्मा ने अपने क्रिकेटिंग कैरियर की शुरुआत की लेकिन फिर बीच में थोड़ा निरंतरता का आभाव देखा गया इसके बाद फिर उन्होंने अपनी लय पकड़ ली तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें भी चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है। 


संबंधित समाचार