Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्री 2023 की शुरुआत 22 मार्च यानि कल से होने जा रही है. कल से ही कलश स्थापना की जाएगी और फिर पूरे 9 दिन दुर्गा माता के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी. जिसमें से कई लोग पुरे 9 दिनों का व्रत भी रखेंगे और विधिपूर्वक कलश स्थापना भी की जाएगी. बता दें चैत्र नवरात्री का प्रारम्भ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है और चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को महानवमी या रामनवमी होती है. इन 9 दिनों में दुर्गा माता के विभिन्न रूपों को पूजा जाता है. तो आइये जानते हैं पूरे 9 दिनों में कौनसी माता किस दिन पूरी जाएँगी और शुभ मुहूर्त क्या रहेगा.
9 दिनों में भुजी जाने वाली देवियाँ और शुभ मुहूर्त:
प्रथम दिन :
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 22 मार्च को कलश थापना की जाएगी और इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि: 08:20 पीएम तक रहेगी.
द्वितीय दिन:
चैत्र नवरात्र के दुसरे दिन 23 मार्च को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल द्वितीया तिथि: 06:20 पीएम तक रहेगी. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन रहेगी.
तृतीय दिन:
चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन 24 मार्च को मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल तृतीया तिथि: 04:59 पीएम तक रहेगी. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:21 एएम से 01:22 पीएम तक रहेगी. और रवि योग: 01:22 पीएम से अगले दिन 06:20 एएम तक होगी.
चतुर्थ दिन:
चैत्र नवरात्र के चतुर्थ दिन 25 मार्च को मां कूष्माण्डा की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि: 04:23 पीएम तक रहेगी. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग: 06:21 एएम से 01:22 पीएम तक रहेगी. और रवि योग: 06:20 एएम से 01:19 पीएम तक होगी.
पंचम दिन:
चैत्र नवरात्र के पांचवा दिन 26 मार्च को मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि: 04:32 पीएम तक रहेगी. रवि योग: 02:01 पीएम से अगली सुबह 06:18 एएम तक होगी.
षष्ट दिन:
चैत्र नवरात्र के छठा दिन 27 मार्च को मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि: 05:27 पीएम तक रहेगी. सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन रहेगा. रवि योग: 06:18 एएम से 03:27 पीएम तक होगी. अमृत सिद्धि योग: 03:27 पीएम से अगली सुबह 06:16 एएम तक रहेगा.
सप्तम दिन:
चैत्र नवरात्र के सातवां दिन 28 मार्च को मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल सप्तमी तिथि: 07:02 पीएम तक रहेगी. द्विपुष्कर योग: 06:16 एएम से 05:32 पीएम तक रहेगा.
अष्टम दिन:
चैत्र नवरात्र के आठवां दिन 29 मार्च को मां महागौरी की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि: 09:07 पीएम तक रहेगी. रवि योग: 08:07 पीएम से अगली सुबह 06:14 एएम तक रहेगा.
नौवां दिन:
चैत्र नवरात्र के नौवां दिन 30 मार्च को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. चैत्र शुक्ल नवमी तिथि: 11:30 पीएम तक रहेगी. सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन, रवि योग: पूरे दिन, गुरु पुष्य योग और अमृत सिद्धि योग: 10:59 पीएम से अगली सुबह 06:13 एएम तक रहेगा.
watch latest news videos: