होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CGMSC की कारनामों की खुली पोल, बिना डिमांड के 57 लाख की दवाओं का किया सप्लाई,32 लाख की दवा हुई एक्सपायर

CGMSC की कारनामों की खुली पोल, बिना डिमांड के 57 लाख की दवाओं का किया सप्लाई,32 लाख की दवा हुई एक्सपायर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के CGMSC का एक और नया कारनाम फिर से चर्चा में हैं। दरअसल इस बीच निजी एजेंसियों को लाभ पहुंचाने के सन्दर्भ से सरकारी अस्पताल में आवश्यकता से अधिक और गैर जरूरी दवाओं की खपत का खेल इस दौरान जारी है। सूत्रों के मुताबिक CGMSC के द्वारा रायपुर के डीके अस्पताल को दो साल पहले बिना डिमांड के लगभग 57 लाख की कैल्शियम वाली आईवी फ्लूड का सप्लाई किया गया था।

दवाओं की लगी ढेर :

जिसमें से लगभग 25 लाख रुपए की  दवा का उपयोग ही नहीं हो पाया हैं। वहीं इनमें से 32 लाख की दवा का कोई उपयोग नहीं हुआ  जिसके चलते वह एक्सपायरी हो गया। ऐसे में मई में एक्सपायरी हो गई इन दवाओं की अब ढेर लगी हुई हैं वहीं इस मामले में अब डीके अस्पताल प्रबंधन कमेटी बनाकर इन दवाओं को बेकार घोषित कर नष्ट करने में लगी हुई हैं। 
 
 


संबंधित समाचार