CG Unemployment allowance: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने 6 मार्च को "chhattisgarh budget 2023" पेश किए जिसमें उन्होंने बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया जो 2 साल तक हर महीने 2500 रुपये की दर से मिलने वाली है। अब इस ऐलान के बाद लोग सोच में पद गए हैं की किन्हें मिलेगा और क्या- क्या करना होगा इस योजना का लाभ उठाने के लिए तो घबराइए नहीं आज हम यहाँ आपको सारी बातें बताने जा रहे हैं जो बेरोजगारी भत्ता के लिए मददगार होगी.
जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया:
* सबसे पहले बेरोजगारी भत्ता के आवेदन के लिए सरकार की cgemployment.gov.in वेबसाइट को ओपन करें.
* अब आपके सामने छत्तीसगढ़ की वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे सेवाएं के विकल्प में जाने पर ऑनलाइन पंजीकरण के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।
* अब नया पेज खुलेगा जिसमे candidate registration के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
*फिर नया पेज खुलेगा जिसमे राज्य , जिला , Exchange एवं कैप्चा कोड भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।
* अब आपके सामने बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म खुल जायेगा जिसमें सबसे पहले अपना नाम , सरनेम , पिता का नाम , माता का नाम, मोबाइल नंबर , जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत , पिन कोड , ईमेल आईडी , जन्मतिथि इसी प्रकार फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही सही भरना है।
*फॉर्म में आपको सभी जानकारी उपलब्ध कराकर सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
* अब इसे सही से भरकर Next कर देना है और यूजरनेम , पॉसवर्ड भरकर Login कर देना है।
इस प्रकार से आप बेरोजगारी भत्ता के लिए घर बैठे मोबाइल से आवेदन कर सकते है।
इसके लिए आवश्यक पात्रता:
*आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी हो.
*आवेदक कम से कम 12वीं पास हो.
*परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से कम हो.
*आवेदक की उम्र 21 वर्ष 35 वर्ष के बीच हो.
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज:
*आधार कार्ड
*आय प्रमाण पत्र
*निवास प्रमाण पत्र
*मार्कशीट
*बैंक खाता पासबुक
*पासपोट साइज फोटो
*मोबाइल नंबर
Chhattisgarh Berojgari Bhatta कार्यालय से संपर्क करें:
पता – रोजगार एवं प्रशिक्षण निर्देशालय इंद्रवती भवन, ब्लॉक -4,पहली मंजिल नया रायपुर (छ.ग.) 492 002, भारत
फोन – +91-771-2331342, 2221039
फैक्स – 0771-2221039
ईमेल – employmentcg[at]gmail[dot]com , employmentcg[at]rediffmail[dot]com
READ MORE: जयराम रमेश ने हिटलर से की PM मोदी की तुलना, 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' के नाम को लेकर कही बड़ी बात
Watch Latest News Video: