RAIPUR: 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया है जिसमें इंटरनेशनल आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम रखा गया था मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel ने घोषणा किया था कि राज्योत्सव 6 नवम्बर तक रहेगा। राज्य में जनता के उत्साह और हर्षोउल्लास को देख कर यह फैसला लिया गया था. जिसमें बहुत सारे विभागीय प्रदर्शनी लगाया है, जिसके लिए प्रदर्शनी वालों को उनके श्रेणी के अनुसार पुरुस्कार दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर लगाया आरोप कहा- महाठग, मीडिया के नाम लिखी चिठ्ठी
श्रेणी के अनुसार किया गया पुरुस्कार वितरण:
राज्योत्सव में हर विभाग के ओर से प्रदर्शनी लगाई गयी थी जिसमें पहला पुरुस्कार कृषि विभाग, दूसरा पुरुस्कार ऊर्जा और तीसरा पुरुस्कार वन विभाग ने प्राप्त किया है. यह पुरस्कार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य अतिथि झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उपस्थिति में दिया है.
राज्योत्सव में विभागीय प्रदर्शनी की श्रेणी में पहला पुरस्कार कृषि,दूसरा पुरस्कार ऊर्जा और तीसरा पुरस्कार वन विभाग ने प्राप्त किया।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) November 5, 2022
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे झारखंड के मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।#CGRajyotsav2022 pic.twitter.com/UwzxSSAE5A