होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

CG News: घर के अंदर मिला तीन लोगों का शव, फंदे से झूल रहा था युवक

CG News: घर के अंदर मिला तीन लोगों का शव, फंदे से झूल रहा था युवक

CG News: राजधानी रायपुर से लगे खरोरा के मोतीमपुर खुर्द से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है जिसमें घर पर तीन लोगों का शव मिला है, जिसमें पति पत्नी और एक तीन साल का बच्चा शामिल है. 

दरअसल, खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीमपुर खुर्द में तुकेश सोनकेवरे अपने परिवार के साथ रह रहा था, मृतकों में 27 वर्षीय तुकेश सोनकेवरे, उनकी पत्नी 24 साल की निक्की उर्फ नितिक्षा सोनकेवरे और 3 साल का निहाल है। देर सुबह तक उनके घर का दरवाजा बंद होने के कारण लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची। जहां पुलिस ने दरवाजा खोलते ही देखा एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. जहां पति मियार में फांसी से लटका पाया गया है, वहीं मां और बच्चे का शव बिस्तर पर मिला। महिला के मुह से झाग निकला हुआ पाया गया इससे ऐसे लग रहा जैसे महिला और बच्चे को जहर देकर पति ने फांसी लगाई होगी। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच हर एंगल से कर रही है. 

read more : राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम के तहत मिलेगा फ्री राशन के साथ गैस सिलेंडर

watch latest news video: 

https://youtu.be/rx6TNJkaxM8


संबंधित समाचार