CG Big News: भानसोज गांव से शुक्रवार को 8 वर्षीय बच्चा रूपेंद्र निर्मलकर लापता हो था. जिसके बाद अभिभावक गुमशुदगी की रिपोर्ट आरंग थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसके बाद आरंग पुलिस बच्चे के तलाश में जुट गई थी. जिसमें आज बच्चे का शव झाड़ियों के बीच मिला है.
READ MORE: भारतीय करेंसी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अलावा इनकी भी छपती है तस्वीर, आइए जानते हैं...
झाड़ियों के बीच मिला शव:
दो दिनों पहले लापता बच्चे रूपेंद्र निर्मलकर की लाश झाड़ियों में से मिली है. पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या गला दबाकर की गई है, फिर शव को फेंक दिया गया है.
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश:
बच्चे की बेरहमी से हत्या कर लाश फेंक देने के मामले में पुलिस को एक आरोपी संदेही के बारे में जानकारी मिली है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा.
READ MORE: राहुल गांधी के सेना के बीच हुई झड़प वाले बयान पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कसा तीखा तंज