रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा में केंद्रीय GST टीम ने छापा मारा है। यह छापा तंबाखू कारोबारी के ठिकाने पर मारी गई है। जानकारी अनुसार व्यापारी द्वारा बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की खबर मिलने के बाद यह एक्शन लिया गया है। करीब आधा दर्जन गाड़ियों में पहुंची केंद्रीय जीएसटी टीम ने हुंडई चौक के आगे स्थित ट्रेडिंग कंपनी में दबिश दिया देते हुए व्यापारी संजय आहूजा के ठिकाने पर रेड की कार्रवाई कर रही है।