Central Government's Twitter got hacked: देश में साइबर अटैक का मामला थम नहीं रहा है. हाल ही में दिल्ली एम्स में साइबर अटैक हुए थे जिसके बाद अब केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक किया गया है.
केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हुआ हैक:
केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय का ट्विटर हैंडल हैक होने से सारे काम काज ठप हो गए हैं, हैकर्स ने 1 दिसम्बर की सुबह केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के ट्विटर हैंडल को हैक किया गया. हैक हो जाने के बाद साइबर एक्सपर्ट ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
READ MORE: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गुजरात के कलौल में कर रहे हैं रैली
हैकर्स ने किया ट्विट और कई लोगों को टैग:
हैक होने के बाद ट्विटर हैंडल से कई twits किये गए जिसमें स्वच्छ भारत, केंद्र सराकर के कई मंत्रालयों को टैग भी किया गया. सुबह करीब आठ बजे ये ट्विट्स किए गए थ, जिसके संख्या लगभग 80 थी। हालांकि कुछ समय के बाद इसे ठीक कर लिया गया है.
दिल्ली एम्स का सर्वर भी हुआ था हैक:
23 नवम्बर को दिल्ली एम्स का सर्वर भी हैक किया गया था, AIIMS में काफी महत्वपूर्ण डाटा रखे जाते हैं, यहं राष्ट्रपति, पीएम, मंत्रियों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों का स्वास्थ्य डेटा रहता है।