होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

CBI, NIA, IT और ED ने एकसाथ देशभर में की ताबड़तोड़ छापेमारी

CBI, NIA, IT और ED ने एकसाथ देशभर में की ताबड़तोड़ छापेमारी

CBI, NIA, IT, ED Action: जांच एजेंसीज़ देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 21 फरवरी को अलग- अलग हिस्सों में अलग- अलग मामलों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. 

8 राज्यों में एक साथ पड़ी रेड:
8 राज्यों में NIA ने एक साथ गैंगस्टर और आतंकी संगठन के कथित सहयोगियों के यहां रेड की. ED ने झारखण्ड में मंरेगा घोटालों की जाँच को लेकर, CBI ने पंजाब में भारतीय खाद्य निगम और प्राईवेट फूड ग्रेन मर्चेंट्स के बीच हुए लेन-देन की जांच को लेकर रेड की. इन सबमें सबसे बड़ी रेड Income Tax Department ने की. 

READ MORE:  पाकिस्तान में हुए कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने दिया बयान, कहा खुलेआम घुम रहे मुंबई हमले के गुनाहगार

इन जगहों पर IT की रेड: 
Uflex लिमिटेड कंपनी के कुल 64 ठिकानों पर आयकर विभाग ने रेड की. Department के 200 से ज्यादा अधिकारी सुबह 8 बजे से दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, वेस्ट बंगाल, हरियाणा,  उत्तराखंड , तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश के कई ठिकानों पर वित्तीय अनियमितता को लेकर छापेमारी की है. 

इन जगहों पर NIA की रेड: 
मंगलवार 21 फरवरी को NIA की टीम ने सुबह करीब 5:00  बजे मोहनपुर में गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के मकान में रेड की. और NIA की दूसरी टीम ने गैंगस्टर चीकू के एक रिश्तेदार के मकान में नारनौल के सेक्टर 1 पहुंची. इस टीम में 4 अधिकारी शामिल थे. इस छ्पेमारी की खबर स्थानीय पुलिस को मिलते ही वे भी ठिकाने पर पहुँच गए. 

CBI की छापेमारी:
सीबीआई राष्ट्रीय खाद्य निगम के ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है. CBI ने पंजाब के 30 जगहों पर छापेमारी की. CBI ने  लुधियाना, राजपुरा, फिरोजपुर, संगरुर, पटियाला, मोगा,  फतेहपुर साहेब, मोहाली आदि जगहों पर छापेमारी की. यह रेड FCI के अधिकारियों के यहां की गई.  

READ MORE: अयोध्या में बनेगा सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर!, 24 फरवरी को किया जाएगा भूमि पूजन


Watch Latest News Video: 

 

 


संबंधित समाचार