होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ कर रही CBI, सिसोदिया दफ्तर से पहले राजघाट पहुंच बापू को किया नमन 

मनीष सिसोदिया से आज पूछताछ कर रही CBI, सिसोदिया दफ्तर से पहले राजघाट पहुंच बापू को किया नमन 

CBI: आज यानि सोमवार को 11 बजे से सीबीआई मनीष सिसोदिया से शराब घोटाले मामले में पूछताछ करने वाली थी जिससे सिलसिले में वो सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं, मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले राजघाट जाकर बापू को नमन किये। तथा घर से निकले से पूर्व उनकी पत्नी ने उनका तिलक लगाकर तथा माँ ने गले में मफलर पहना कर आशीर्वाद दिया। 

खुली कार में लाव लश्कर के साथ निकले, इस दौरान शहादत के गीत बज रह थे। आम रास्ते पर रैली जैसा नजारा बन गया। बोले- मेरी गिरफ्तारी की तैयारी है और मैं कुर्बानी के लिए तैयार हूं। उनकी रैली पर भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि AAP नौटंकी में जुटी है। ये जश्न-ए-भ्रष्टाचार है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए शुरू हुई मतदान प्रक्रिया, कमलनाथ सहित कई दिग्गज नेताओ ने किया मतदान

मुझे गुजरात जाना था चुनाव प्रसार के लिए: सिसोदिया 
सिसोदिया ने सोमवार को कहा, "फर्जी केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है। मुझे गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए जाना था। ये लोग गुजरात में बुरी तरह हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात जाने से रोकना है। मैंने गुजरात के लोगों से कहा था कि वहां भी हम बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे। ये लोग नहीं चाहते कि अच्छे स्कूल बनें। गुजरात के लोग पढ़ें और तरक्की करें। मेरे खिलाफ फर्जी केस बनाया गया है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं निकला। सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला। गांव जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला।"

यह भी पढ़ें:  रायगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर किया चाकू और कुल्हाड़ी से हमला, महिला गंभीर रूप से घायल

केजरीवाल बोले- गुजरात प्रचार रुकेगा नहीं
केजरीवाल ने कहा, "मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिल्कुल फर्जी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। लेकिन चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज 'AAP' का प्रचार कर रहा है।"


संबंधित समाचार