Cake cut in the middle of the road: पुलिस अपराध के लिए जितना सचेत करती है उतनी ही बढती जाती है. प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस ने सड़कों पर बर्थडे और अन्य उत्सव मनाने के लिए मना कर रखा है. लेकिन एक केस सामने आया जिसमें एक बर्थडे बॉय को पुलिस ने हवालात का मजा चखाया।
यह था पूरा मामला:
दरअसल, बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है जहाँ थाना प्रभारी को सुचना मिली कि अमेरि चौक के पास सड़क पर जन्मदिन मनाया जा रहा है. फिर तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ जाकर मौके पर देखा गया की जन्मदिन मना रहे युवक ने केक को बाकायदा असली तलवार से काट रहा था. पुलिस को देखते ही युवा इधर- उधर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने तलवार के साथ बर्थडे बॉय और 2 अन्य युवकों को पकड़ने में सफल हो गई. उन्हें तलवार के साथ थाने लाया गया. अन्य युवक पुलिस को देखकर भाग गए. तीनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विधिवत कार्यवाही की गई।
पुलिस ने फिर से की अपील:
इस कार्रवाई के बाद बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर प्रेस विज्ञप्ति में अपील की है. जिसपर लिखा है कि कृपया सार्वजनिक रोड पर जन्मदिन ना मनाये, ना ही केक काटा जावे, पूर्व में भी समझाइस, हिदायत दिया गया है,अगर ऐसा करते पाए गए तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
READ MORE: राज्य सरकार ने जारी किया आईपीएस का प्रमोशन आदेश, इन्हें मिली पदोन्नति, देखें लिस्ट...