होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Businessman's house raids : कांग्रेस अधिवेशन का काम देखने वाले कारोबारी के घर भी पड़ा ED का छापा, मुख्यमंत्री ने की सिद्धि विनायक से प्रार्थना

Businessman's house raids : कांग्रेस अधिवेशन का काम देखने वाले कारोबारी के घर भी पड़ा ED का छापा, मुख्यमंत्री ने की सिद्धि विनायक से प्रार्थना

Businessman's house raids : छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 फरवरी से हुए अधिवेशन के तैयारियों का देख-रेख कर रहे कारोबारी के घर ED ने छापा मारा है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, मैं भाजपा वालों की सद्बुद्धि के लिए भगवान सिद्धि विनायक से प्रार्थना किया हूं। रायपुर में कांग्रेस के सफल अधिवेशन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार यानि आज मुंबई पहुंचकर सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए।

READ MORE : बिल्डिंग के छठे मंजिल से कूदकर छात्रा आलिया परवीन ने की आत्महत्या, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, पहले हमारे पदाधिकारी और विभागों में छापे मारे। कोल स्कैम कहते हैं तो लेबर डिपार्टमेंट से क्या लेना देना, लेकिन वहां भी गए। अब अधिवेशन का काम संभाल रहे एक कारोबारी के घर भी छापा मारा है। वहां गए 5 घंटे तक रहे, वो ED वाले थे या कौन थे। ये भी नहीं समझ आया। उनसे आई कार्ड मांगे गए, लेकिन उन्होंने दिखाया तक नहीं। मुख्यमंत्री ने कह - खीझ और राजनीतिक दुर्भावना में भाजपा हदें पार कर रही है। कारोबारी के घर जो ED के लोग गए।

READ MORE :  राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को भेजा 5 दिनों के CBI रिमांड में

उन्होंने भाजपा के आरोपों के जवाब मांगे। और फिर आने की बात कहकर चले गए। लाख कोशिशें की। लेकिन कांग्रेस का महाधिवेशन किसी भी तरह नहीं रोक पाए। तानाशाही का चेहरा बेनकाब हो गया है। लेकिन हम न डरे हैं न डरेंगे।


watch latest News Video: 

 


संबंधित समाचार