अगर आप लॉ ग्रेजुएट स्टूडेंट है तो ये खबर आपके लिए है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के 241 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sci.gov.in/ पर जाकर अप्लाई करें। 8 मार्च 2025 अप्लाई करने की अंतिम तिथि है। फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
क्या है पात्रता?
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज या संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड कम से कम 35 डब्ल्यूपीएम होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान भी होना चाहिए। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है।
चयन प्रक्रिया और वेतन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा, ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा और ऑब्जेक्टिव टाइप कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट में चयनित उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा। नियुक्ति के बाद लेवल 6 (पे मैट्रिक्स) के तहत बेसिक पे 35400 रुपये प्रति माह मिलेगा। वहीं एचआरए और अलाउंस के साथ हर महीने 72,040 रुपये वेतन मिलेगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अधिसूचना देखने की जानकारी सलाह दी जाती है।
एग्जाम पैटर्न :
- एग्जाम एमसीक्यू टाइप पैटर्न में होगी।
- परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे।
- परीक्षा 2 घंटे की होगी।
- इसमें जनरल इंग्लिश, जनरल एप्टिट्यूड, और जनरल नॉलेज से प्रश्न पूछे जाएंगे।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- आधार कार्ड
- 10वीं मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की मार्कशीट (PA/Sr. PA)
- LLB डिग्री (कोर्ट मास्टर)
- अनुभव प्रमाणपत्र (कोर्ट मास्टर)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर लेटेस्ट रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
- फिर जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (JCA) भर्ती 2025 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिशन करें.
- अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सेव रख लें.