Budget 2023 Education: आम बजट 2023-24 (UNION BUDGET 2023-24) में वित्तीय साक्षरता को भी बढ़ावा दिया गया है. जिसके तहत आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल रेजिडेंटल स्कूल खोलने की घोषणा की गई है. जिसमें 38,800 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.
Eklavaya Model Residential Schools -in the next 3 years the Centre will recruit 38,800 teachers and support staff for 740 schools serving 3.5 lakh tribal students: FM Nirmala Sitharaman
— ANI (@ANI) February 1, 2023
READ MORE: UK में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए देश के पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह
740 एकलव्य मॉडल स्कूल, 38,800 शिक्षकों की भर्ती:
आगामी 3 वर्षों में केंद्र सरकार 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 740 एकलव्य मॉडल विद्यालय शुरू करेगी. जिसके लिए स्कूलों में 3.5 लाख आदिवासी छात्रों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी. बता दें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान, छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के सरकार के प्रयासों को दर्शाते हुए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की झांकी प्रस्तुत की गई थी.
बजट में शिक्षा के क्षेत्र में और क्या-क्या है?
*कौशल विकास योजना का 4.0 लॉन्च होगा
*विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
*बच्चों और युवओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार होंगी , जिसे पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा.
*प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में मिलेंगी पुस्तकें.
*उम्र के हिसाब से रहेंगी किताबे
*157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
READ MORE: जानें आम आदमी के जेब पर कितना असर, बजट से क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा?
Latest News Videos देखें: