होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BSCDCL : भोपाल स्मार्ट सिटी ने शुरू किया संत हिरदाराम नगर में ईवी चार्जिंग स्टेशन, एक साथ चार्ज होंगे तीन वाहन

BSCDCL : भोपाल स्मार्ट सिटी ने शुरू किया संत हिरदाराम नगर में ईवी चार्जिंग स्टेशन, एक साथ चार्ज होंगे तीन वाहन

भोपाल। स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने संत हिरदाराम नगर में गुरुवार को ईवी व्हीकल्स के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ किया। इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ तीन वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ एसडीएम आदित्य जैन ने किया।

ईवी चार्जिंग स्टेशन संत हिरदाराम नगर में विसर्जन घाट के समीप स्थापित किया गया है। इस चार्जिंग स्टेशन में एक साथ 2 दुपहिया वाहन व 3 तीन पहिया वाहन चार्ज किए जा सकेंगे। 

इसके लिए वाहन चालक को गूगल प्ले स्टोर से इंडस चार्ज एप डाउनलोड करना होगा, जिसमें चार्जिंग प्वॉईंट की उपलब्धता एवं चार्जिंग संबंधी अन्य जानकारियां मिल जाएंगी। इसके लिए एप में वाहन चालक को अपना नाम, पता एवं अन्य जानकारी देनी होगी। चार्जिंग सॉकेट पर एप से क्यू आर कोड स्केन करते ही वाहन की चार्जिंग प्रकिया प्रारंभ हो जाएगी। उक्त स्टेशन पीपीपी मोड पर स्थापित किया गया है।

चार्जिंग स्टेशन की क्षमता 9.9 किलोवाट की है। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इसके अलावा स्मार्ट सिटी कार्यालय एमपी नगर, मल्टीलेवल पार्किंग एवं अन्य स्थानों पर भी ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। उक्त स्थानों पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनसे जल्द ही नागरिकों को ई व्हीकल चार्जिंग के लिए सुविधाएं मिलने लगेंगी। कार्यक्रम में भोपाल स्मार्ट सिटी के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 


संबंधित समाचार