Raipur| सुभाष नगर फाटक के पास पेड़ से एक लड़का लड़की की लाश लटकी मिली। मौके पर एमपी नगर थाना और एशबाग थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है। और मामले के जांच में जुट गई है। शुरूआती जांच में पुलिस इसे प्रेम प्रसंग के एंगल से साल्व करने की कोशिश कर रही है।