रायपुर: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी माहौल बन गया है. इमारत के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुट गई है.
जानकारी अनुसार वीआईपी रोड पर तीन मंजिला इमारत का काम चल रहा था.निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ है. हादसे में 10 मजदूर दबने की खबर आ रही है,जिसमें से 3 मजदूर गंभीर और 7 घायल बताए जा रहे हैं. सभी मजदूरों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी अनुसार वीआईपी रोड पर तीन मंजिला इमारत का काम चल रहा था.निर्माण कार्य के दौरान ये हादसा हुआ है.