Breaking 2000 Rupees Notes: 2000 रूपये के नोट चलन से बाहर होने के बाद लोग इसे बैंक में जमा कर रहे हैं. अब तक बैंक में 1.8 लाख करोड़ रुपये कीमत के 2000 रुपये के नोट्स बैंकिंग सिस्टम में वापस किए जा चुके हैं. इसकी जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है.
31 मार्च 2023 तक के सर्कुलेशन के आधे पैसे वापस:
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 31 मार्च 2023 तक जितने 2000 रूपये के नोट्स सर्कुलेशन में थे. और अभी जो बैंक में वापस आए हैं वो उसके आधे पैसे हैं. उन्होंने आगे बताया कि 85 फीसदी 2000 रुपये के बैंक नोट्स सीधे बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किए जा रहे हैं.
Post Monetary Policy Press Conference by Shri Shaktikanta Das, RBI Governor- June 08, 2023 https://t.co/vGm4yceiee
— ReserveBankOfIndia (@RBI) June 8, 2023