होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Boney Kapoor: फिल्म निर्माता बोनी कपूर के BMW कार से 39 लाख के चांदी के बर्तन किए गए जब्त 

Boney Kapoor: फिल्म निर्माता बोनी कपूर के BMW कार से 39 लाख के चांदी के बर्तन किए गए जब्त 

Boney Kapoor: कर्नाटक चुनाव में करीब 1 महीने का ही समय शेष बचा है ऐसे में चुनाव आयोग की टीम लगातार वाहनों की जांच कर रही है और संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहनों से मिल रहे अवैध सामानों को जप्त कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसी बीच बोनी कपूर के नाम से रजिस्टर्ड बीएमडब्ल्यू कार से कर्नाटक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने चांदी के बर्तन जप्त किए हैं. बर्तनों को पांच डिब्बों में बिना उचित दस्तावेज के बीएमडब्ल्यू कार से चेन्नई से मुंबई लाए जा रहे थे.

दरअसल चुनाव आयोग ने एक गाड़ी से 66 किलो के चांदी के बर्तन जब तकिए इनकी कीमत करीब ₹3900000 है. इन बर्तनों को 5 डब्बा में एक बीएमडब्ल्यू कार से चेन्नई से मुंबई ले जाया जा रहा था. इन सामानों का कोई उचित दस्तावेज मौजूद नहीं था जिसके कारण गाड़ी के ड्राइवर हरि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

चांदी के समानों में ये बर्तन शामिल:
 जब किए गए बर्तनों में चांदी की कटोरियां पानी के मग और प्लेट मौजूद हैं. ड्राइवर हरि सिंह ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि बर्तन बोनी कपूर के हैं जांच अधिकारियों ने उचित दस्तावेज ना होने के कारण इसे जब तक किया है. फिलहाल बोनी या उनकी टीम की तरफ से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. बतादें बोनी कपूर दिवंगत एक्ट्रेस श्री देवी के पति और जान्हवी ख़ुशी कपूर के पापा हैं. 
 

read more: गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखिये प्लेइंग इलेवन

watch latest news video: 


 


संबंधित समाचार