होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bollywood Singer Arijit Singh ने गाया 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' सॉन्ग, रद्द हुआ कोलकाता का कॉन्सर्ट भाजपा नेता ने कसा तंज,  बोले- गाने से डर गईं ममता बनर्जी

Bollywood Singer Arijit Singh ने गाया 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' सॉन्ग, रद्द हुआ कोलकाता का कॉन्सर्ट भाजपा नेता ने कसा तंज,  बोले- गाने से डर गईं ममता बनर्जी

Bollywood Singer Arijit Singh: अरिजीत सिंह बॉलीवुड सिंगर में रोमांटिक सांग के लिए जाने जाते हैं. 18 फरवरी को कोलकाता में उनका कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन पुलिस ने इसकी परमिशन नहीं दी. दरअसल कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल,2022 में Arijit Singh ने अपना पॉपुलर गाना 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' सॉन्ग गाया था, जिसके कुछ दिन बाद उनका कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। अब ऐसे कॉन्सर्ट रद्द होने से TMC और BJP की राजनीति शुरू हो गई है।

READ MORE: मां वैष्णो देवी का दर्शन अब और भी आसान, रेलवे ने नए साल पर दिया ये तोहफा

भाजपा नेता ने CM ममता बनर्जी पर कसा तंज:
Bollywood Singer Arijit Singh का कॉन्सर्ट रद्द होने पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने ममता सरकार की टांग खींचते हुए कहा कि वे  'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाने से डर गए हैं. इस वजह से उन्होंने कॉन्सर्ट रद्द कर दी है. इस पर अमित मालवीय ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि "कोलकाता फिल्म समारोह में जब बच्चन ने नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात की तो वे चौंक गए।"
"अरिजीत सिंह जिन्होंने मंच पर ममता बनर्जी के साथ "रंग दे तू मोहे गेरुआ" गाया था, अब पश्चिम बंगाल सरकार की संस्था HIDCO द्वारा इकोपार्क में उनके शो को रद्द कर दिया गया है।"

READ MORE:  PM मोदी के मां की तबियत बिगड़ने पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बेहतर स्वास्थ्य के लिए किया कामना, राहुल गांधी ने किया ये खास मैसेज
 

कॉन्सर्ट कैंसिल होने पर TMC के मिनिस्टर ने दी सफाई:
बीजेपी के इस तरह के आरोप के बाद TMC के मिनिस्टर ने सफाई देते हुए कहा है कि Arijit Singh के कॉन्सर्ट को इस वजह से परमिशन नहीं मिली, क्योंकि उसी एरिया में G-20 सबमिट भी होने वाली है।  इस दौरान G-20 के सभी मेंबर्स उसी शहर के आसपास होंगे। उन्होंने आगे बताया कि G-20 समबिट बिसवा बंगला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी, जो कि इको पार्क के जस्ट सामने है। और अगर Arijit Singh के कॉन्सर्ट होती तो हज़ारों की भीड़ वहां लग जाती जिससे लोगों पर निगरानी रखना मुश्किल हो जाता। इसी वजह से सरकार ने शो करने के लिए मनाही कर दी है।

READ MORE:  दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने की सगाई


संबंधित समाचार