Bollywood actress Swara Bhaskar मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने स्वरा भास्कर को मिलेट से बने उत्पाद और कोसा से बनी साड़ी उपहार स्वरुप भेंट किया।
आज श्री @bhupeshbaghel जी से मिलने का सौजन्य हुआ। हमारी फ़िल्म #MrsFalani राज्य में शूट हो रही है, प्रशासन & जनता का ख़ूब सहयोग मिला। राज्य की फ़िल्म पॉलिसी सराहनीय है। बाघेल जी का नेतृत्व dynamic & visionary है। उनको धन्यवाद और शुभकामनाएँ। 🙏🏽✨ @ChhattisgarhCMO @meGauravDwivedi pic.twitter.com/ixrMqLv3NQ
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 10, 2023
READ MORE: इलाज के बाद आज भारत लौटेंगे RJD प्रमुख लालू यादव, बेटी रोहिणी ने पोस्ट कर कही ये बात
छत्तीसगढ़ फिल्म नीति को लेकर कही ये बात:
मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel से मुलाकात के दौरान Actress Swara Bhaskar ने बताया की फिल्म निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य एक बेहतरीन और उपयुक्त जगह है। छत्तीसगढ़ की कला- संस्कृति, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल फिल्म उद्योग को सहजता से आकर्षित कर रहे हैं. जो की फिल्म निर्माण के लिए सबसे जरूरी है. बता दें स्वरा भास्कर छत्तीसगढ़ में पिछले एक महीने से फिल्म मिसेज फलानी की शूटिंग कर रही हैं.
Latest News Video देखें: