उमरिया: मध्य प्रदेश में जुर्म और सड़क हादसे इन दिनों चरम पर है। आए दिन प्रदेशभर से हत्या, रेप, लूट और हादसे की खबरे सामने आती रहती है। इसी कड़ी में हत्या का ताजा मामला उमरिया से सामने आया है। जहां 27 साल के नारायण बैगा का शव उसके घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मिला। मृत युवक कल शाम से गायब था। जिसकी तालाश परिजन कर रहे थे। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशाना है। जिसको देखकर पुलिस हत्या होने की आकांशा जाता रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरा ग्राम की है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है
पटरियों पर बिखरा पड़ा मिला युवक का शव
दूसरी घटना गुना की है। जहां एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, युवक ट्रेन के गेट पर खड़ा था। इस दौरान वो खबे से जा टकराया जिसका शव पुलिस को 20 फीट तक पटरियों पर बिखरा पड़ा मिला। GRP ने किसी तरह शव को रेस्क्यू किया और मर्ग कायम कर मामले में आगे की जांच शुरू की। पुलिस का अनुमान है कि कोहरे की वजह से हुआ यह भयंकर हादसा। यह पूरी घटना केंट थाना क्षेत्र के पगारा रेलवे ट्रैक की है।
अर्धनग्न हालात में अज्ञात व्यक्ति का शव
तीसरी घटना जबलपुर के कैन्ट थाना क्षेत्र की है। जहां आर्मी के गैरिशन ग्राउंड में अर्धनग्न हालात में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। जिसकी शिनाख्त करने का प्रयास पुलिस कर रही है। युवक के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि युवक की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। कैन्ट पुलिस मामले में जांच कर रही है।