Boat Accident Mumbai : महाराष्ट्र के मुंबई तट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में नौसेना के एक पोत के नौका से टकराने की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 101 लोगों को लिया गया है।वहीं इसमें से दो लोग अब लापता हैं। ऐसे में इस मामले में जिम्मेदार लोगों सहित नेवी स्पीड बोट के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। वहीं इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया हैं।
हादसे को लेकर उठे सवाल :
इस बीच फेरी बोट
में सवार लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि, नेवी बोट हादसे से पहले स्टंट कर रहा था। तभी नेवी बोट अचानक फेरी बोट से टकरा गया, जिससे यह हादसा हुआ है। बतादें कि इस हादसे के दौरान किए गए रेस्क्यू का एक वीडियो सामने आए हैं। जिसे देखने के बाद नेवी पर हादसे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ी यह बात निकल कर सामने आई है कि जिस एरिया में फेरी बोट टूरिस्ट्स को सर्विस देती है, वहां पर नेवी के बोट की इंजन टेस्टिंग आखिर क्यों की जा रही थी।इतने लोगों की बचाई जान :
वहीं कड़ी में नौसेना की ओर से जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा कि, नौसेना का पोत इंजन परीक्षण के लिए जा रहा था, इस दौरान शाम चार बजे इसने नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद वह करंजा के पास नीलकमल नामक नौका से टकरा गया। जिससे ये बड़ा हादसा हुआ है। ऐसे में मामले की सुचना मिलते मरीन पुलिस और नेवी, कोस्ट गार्ड ने रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू कर दिया। जिसमें लोगों की जान बचाने के लिए 11 नेवी शिप, तीन मरीन बोट और चार हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 101 लोगों की जान बचाई गई है। लेकिन इस हादसे के चलते 13 लोगों ने अपनी जान गवा दी है।
पीएम ने जताया शोक :
नौका दुर्घटना में हादसे में हुए लोगों की मृत्यु पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर शोक व्यक्त किया है इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि के रूप दो-दो लाख देने की घोषणा की है। वहीं अपनी पोस्ट में कहा कि, 'मुंबई में हुई नौका की दुर्घटना बहुत दुखद है, संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं'।