मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना में एक बार फिर जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जिसके चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। जिसकी चपेट में आने की वजह से रामू नामक युवक की मौके पर मौत हो गई। वही अन्य घायल हो गए। घटना की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची पर मामला दर्ज कर शव को पोटस्मार्टम के लिए भेजा।
नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव की घटना
यह पूरी घटना नूराबाद थाना क्षेत्र के धनेला गांव की है। जहां एक बीघा जमीन को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन-चार लोगों को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। आरोपित पक्ष ने 40 से अधिक बार फायर किए। जिसमे से कुछ मौके पर अपनी जान बचाकर भाग निकले। लेकिन रामू को गोली लग गई। जिसकी वजह से मौके पर उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद से आरोपी पक्ष मौके से फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
यह है पूरी घटना
दरअसल, रामनाथ गुर्जर और शिवराम पटेल दोनों में अच्छे पारिवारिक संबंध थे। कुछ साल पहले रामनाथ ने एक बीघा जमीन शिवराम पटेल को बेची थी। इस जमीन की रजिस्ट्री शिवराम पटेल ने नहीं करवाई। कुछ समय पहले रामनाथ गुर्जर की मौत हो गई, इसके बाद रामनाथ के बेटे रामलखन ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की, क्योंकि जमीन के भाव पहले की तुलना में बहुत बढ़ गए हैं। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। धीरे धीरे कर विवाद कितना ज्यादा बढ़ गया कि गोलियां चल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।