TWITTER: मानवता पर विश्वास जताने वाला एक वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण शेयर किया है जो सोशल मिडिया पर खूब छाया हुआ है. जिसमें एक बुजुर्ग महिला कचरे के ढेर से कतरन उठाते रहती है यह क्यों कर रही पूछने पर कहती है कि इसे बेचकर कुछ पैसे मिल जाते हैं बुजुर्ग महिला की उम्र 75 साल है, ब्लॉगर बुजुर्ग महिला को शोपिंग पर ले गया और व्यापार शुरू करने के लिए सभी जरूरी चीजें खरीदीं, जैसे कि एक तौल मशीन, एक सब्जी की गाड़ी और कुछ ताजी सब्जियां. इतना ही नहीं, उन्होंने बुजुर्ग महिला को अपनी दैनिक जरूरतों के लिए कुछ किराने का सामान भी खरीदकर दिया.
Humanity.🙏🙏🙏 pic.twitter.com/NUZTGEB6Cp
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) October 18, 2022
इस वीडियो को पहले ब्लॉगर खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करता है जिसे 1 मिलियन से भी अधिक लोग देखते हैं. ब्लॉगर का नाम तरुण मिश्रा है, फिर वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण भी अपने ट्वविटर अकाउंट में वीडियो के ऊपर कैप्शन पर Humanity.🙏🙏🙏 लिख शेयर करते है.
यह भी पढ़ें: CG BREAKING: दुर्गम जिलों में कॉलेज खोलने पर सरकार देगी 2.50 करोड़ अनुदान सहित आधा ब्याज भी भरेगी