Black protested by the opposition : दिल्ली में विपक्ष ने काले कपडे पहनकर राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने का विरोध कर रहे है और अडानी मामले को लेकर भी ब्लैक प्रोटेस्ट चल रहा है जिसमे कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं जैसे सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे ने काले कपडे पहकर विरोध प्रदर्शन किया है। लोकसभा में विपक्ष के सांसदों ने जमकर बवाल किया है।
तो वहीँ एक संसद ने अपनी जगह से उठाकर लोकसभा स्पीकर के पास आकर उनके आगे काले रंग का कपडा लहराने लगे जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने सभा स्थगित कर दिया और उठकर चले गए। सोमवार सुबह दोनों सदनों की कारवाई सुबह 11 बजे शुरू हुई जिसके बाद विपक्ष के लोगों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया जिसके बाद कारवाई को २ बजे तक के लिए और लोकसभा की कारवाई को 4 बजे तक के लिए रोक दिया गया है।
LIVE: Addressing the media at Vijay Chowk
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 27, 2023
📍New Delhihttps://t.co/arBlUAzZWa
काली पगड़ी और काले कपड़ों में नजर आए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया- 'लोकतंत्र के लिए "काला अध्याय" ! पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप्प कर रहा है। क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रह हैं ! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।' उन्होंने कहा है की 'हम काले कपड़ों में क्यों आए हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी इस देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। पहले उन्होंने स्वायत्त संस्थाओं को खत्म किया, इसके बाद जहां-जहां जिसने चुनाव जीता, उसे डरा-धमकाकर पीएम ने अपनी सरकार बनवाई। जो लोग उनके आगे नहीं झुके, उन्हें झुकाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया।'
Watch Latest News Videos: