भोपाल : बालाघाट के भाजपा युवा मोर्चा नेता ने रेप केस के बाद पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं आरोपी जिला अध्यक्ष के खिलाफ दुराचार और एससी-एसटी (SC/ST) एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। इधर, मामला उजागर होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।
अनुसूचित जाति-जनजाति की महिला के साथ हुआ अनाचार
दरअसल, रेप का आरोप भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे पर लगा है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में की। पीड़िता ने बताया कि शादी का प्रलोभन देकर बीजेपी नेता ने उसके साथ दुराचार किया है। पीड़िता के बयान के आधार पर जहां एक तरफ आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने हमला बोलते हुए कहा कि एक अनुसूचित जाति-जनजाति की महिला के ऊपर इस तरह का अनाचार करना क्या उचित है? यह प्रदेश में लगातार हो रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को दिया इस्तीफा
इधर, मामला उजागर होने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे को लेकर भूपेंद्र ने कहा कि मेरी वजह से संगठन की छवि खराब न हो इसलिए से इस्तीफा दे रहा हूं। भूपेंद्र ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को इस्तीफा दिया है।