होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP POLITICS: फरवरी के पहले सप्ताह में होगी BJP प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा, दिल्ली में नामों पर चर्चा जारी, चुनाव में देरी की यह है वजह

MP POLITICS: फरवरी के पहले सप्ताह में होगी BJP प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा, दिल्ली में नामों पर चर्चा जारी, चुनाव में देरी की यह है वजह

भोपाल : मध्यप्रदेश को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के पहले हफ्ते में नाम की घोषणा हो सकती है। जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के लिए संभावित नामों की लिस्ट दिल्ली भेज दी गई है। जिस पर पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा विचार किया जा रहा है। इस लिस्ट में  4 सांसद और 16 विधायकों के नाम शामिल है। इन पर जल्द ही मुहार लग सकती है। 

हर विधानसभा से एक प्रतिनिधि का नाम शामिल

बताया जा रहा है कि इस सूची में हर विधानसभा से एक प्रतिनिधि का भी नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा दो विधानसभा मिलाकर क्लस्टर तैयार किया गया है. क्लस्टर से भी एक प्रतिनिधि को परिषद में शामिल किया गया है। 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते हो सकती है देरी 

बताया जा रहा है कि इस सूची में हर विधानसभा से एक प्रतिनिधि का भी नाम शामिल किया गया है. इसके अलावा दो विधानसभा मिलाकर क्लस्टर तैयार किया गया है. क्लस्टर से भी एक प्रतिनिधि को परिषद में शामिल किया गया है। तो वही संभावना यह भी बताई जा रही है कि एमपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान तक टल सकता है। 

तीनों जिलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा होना बाकि 

बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी के  62 संगठनात्मक जिलों में से अब तक 59 जिलों के अध्यक्षों के नाम की घोषणा हो चुकी है. वहीं, इंदौर शहर, इंदौर ग्रामीण और निवाड़ी जिलों के अध्यक्षों की घोषणा को लेकर सियासी सस्पेंस बरकरार है. बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही इन तीनों जिलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है। 

प्रदेश अध्यक्ष के चयन में देरी की यह है वजह 

प्रदेश अध्यक्ष के चयन में देरी की पहला वजह यह है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव में व्यस्त है, जिसके परिणाम 5 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दूसरा कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की 27 जनवरी से 2 फरवरी तक विदेश यात्रा है, जिसके चलते प्रक्रिया में विलंब हो रहा है।  


संबंधित समाचार