होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Congress : पटवारी के खिलाफ हुए दिग्गी-नाथ और यादव!, खोला मोर्चा

MP Congress : पटवारी के खिलाफ हुए दिग्गी-नाथ और यादव!, खोला मोर्चा

MP Congress : मध्यप्रदेश कांग्रेस में इन दिनों कुछ ठीक होना नहीं दिखाई दे रहा है। कांग्रेस की बागडोर संभाले जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाले 9 महीने हो गए, लेकिन वे अबतक कार्यकारणी नहीं बना पाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब उनके खिलाफ होने लगे है। नेताओं ने पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह बात हम नहीं ब​ल्कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा का कहना है। 

पटवारी के खिलाफ खिलाफत!

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने एक्स पर लिखा है कि आप 9 माही अध्यक्ष हो चुके हैं, नौ माह में जीतू पटवारी अपनी कार्यकारिणी तक नहीं बना पाए हैं। प्रदेश के किसी भी नेता से उनकी पटरी नहीं बैठ पा रही है , चाहे नेता प्रतिपक्ष हो, या मध्य प्रदेश के प्रभारी हो या कमलनाथ जी हो या दिग्विजय सिंह जी हो या अरुण यादव हो या अजय सिंह हो या अन्य तमाम नेता हो....सभी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है... जीतू पटवारी के नेतृत्व में नौ माह बाद भी मध्य प्रदेश में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता काम करने को तैयार ही नहीं है... जीतू पटवारी जी जरा अपने नौ माह के कार्यकाल की यह छोटी सी बानगी देख लीजिये और वैसे भी कहावत है कि जिनके घर शीशे के होते हैं , वह दूसरों के घरों पर पत्थर फेंका नहीं करते हैं...

आपको बता दें की जीतू पटवारी को कांग्रेस आलाकमान ने 16 दिसंबर 2023 को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी थी। पटवारी को अध्यक्ष बने 9 महीने पूरे हो चुके है, लेकिन वे कांग्रेस की नई कार्यकारणी नहीं बना सके। जिसके चलते कहीं ना कहीं प्रदेश कांग्रेस के अंदर कुछ ठीक नहीं होने के संकेत मिलते है। 

पटवारी पर भाजपा का पलटवार

जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार से उनके कार्यकाल का​ हिसाब मांगने को लेकर भाजपा नेता नरेन्द्र सलूजा ने पटलवार किया है। उन्होंने लिखा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी जी आप 16 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे , आप 9 माही अध्यक्ष हो चुके हो... आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर उनके 9 माह के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हो, उनसे हिसाब मांगने के पूर्व जरा अपने 9 माह के कार्यकाल का हिसाब भी जरा देख लीजिये...

भाजपा सरकार के 9 माह में तो कई ऐतिहासिक जनहितैषी निर्णय हुए हैं, प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, संकल्प पत्र के कई वादे पूरे हुए हैं। मुख्यमंत्री जी को लिखें आपके पत्र में से कई वादे पूरे हो चुके हैं और वैसे भी हमारा संकल्प पत्र 5 वर्ष का है, शेष वादे भी समय पर पूरे होंगे.... लेकिन जरा अपने 9 माह के कार्यकाल की बानगी को भी जरा देख लीजिए...

सलूजा ने आगे लिखा कि 9 माह के आपके कार्यकाल में मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साहब, खाता शून्य... गृह नगर इंदौर में लोकसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी तक नहीं... कोई निर्दलीय भी समर्थन के लिए नहीं मिला, नोटा को समर्थन दिया तो 3 लाख वोट कम हो गए। जीतू पटवारी अपना खुद का गृह बूथ 900 वोटो से हारे, गृह वार्ड 15 हज़ार वोटो से हारे, खुद की विधानसभा से रिकॉर्ड 1 लाख 76 हज़ार वोटो की हार... 9 माह के कार्यकाल में 5 लाख से अधिक कार्यकर्ता, 25 हज़ार से अधिक नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी, वही तीन विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ी....

सूलजा ने निकाय चुनावों को लेकर लिखा कि हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय के 19 वार्डों के उपचुनाव में कांग्रेस को मात्र चार सीट मिली...भाजपा 13 वार्ड जीती... गृह नगर इंदौर के वार्ड क्रमांक 83 के उपचुनाव में पूरी ताक़त लगाने के बाद भी कांग्रेस की करारी हार... पूर्व में अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की हार..., गृह नगर इंदौर में शहर अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष दोनों कई दिनों से निलंबित...नये अध्यक्ष तक नहीं मिल पा रहे है... जीतू पटवारी एक तरफ तो महिला सम्मान की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिये रस व चासनी की बात करते हैं... अलीराजपुर जाते हैं तो दुष्कर्म पीड़िता बालिका की पहचान उजागर करते हैं... महिलाओं के बीच में बैठकर कहते हैं कि चुनाव के समय महिलाएं पोलके में पैसे रख लेती है...

पार्टी गई तेल लेने 

नरेन्द्र सलूजा ने पार्टी गई तेल लेने वाले बयान पर लिखा कि पार्टी गई तेल लेने जैसे बयान देने वाले जीतू पटवारी पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को रोकने के बजाय कहते हैं कांग्रेस का प्लाट समतल कर रहा हूं... एक तरफ अपराधों पर खूब बयानबाज़ी करते हैं, वही दूसरी तरफ दतिया जाते हैं उन्हीं की मौजूदगी में कांग्रेसी खुलेआम गोलीबारी करते हैं, इंदौर में सिल्वर स्प्रिंग कॉलोनी में उनके प्रतिनिधि खुलेआम गोलीबारी करते हैं... छतरपुर में कांग्रेस नेता के नेतृत्व में भीड़ थाने पर हमला करती हैं, अलीराजपुर में उनके कांग्रेस अध्यक्ष अपराधिक गतिविधियों के कारण जिलाबदर होते हैं... उज्जैन में कांग्रेस से जुड़ा एक शख्स एक वीडियो वायरल कर उज्जैन को बदनाम करने का काम करता है.... प्रदेश में ज्यादातर अपराधिक घटनाओं में कांग्रेस और कांग्रेस से जुड़े लोगों के ही नाम सामने आ रहे है।


संबंधित समाचार