रिपोर्टर - मुकेश बैस
जांजगीर चाम्पा। नगरीय निकाय चुनाव में बागी होने वाले कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लेकर बीजेपी ने सख्त रुख अपनाया है। बीजेपी से बागी होकर नगरीय निकाय चुनाव लड़ने वालों पर पार्टी ने निष्कासन की कार्रवाई करते हुए 22 बागी प्रत्याशियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने यह कार्रवाई करते हुए पार्टी से बगावत कर पार्षद के लिए 19 और अध्यक्ष के लिए 3 प्रत्याशी लड़ रहे प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नगर पालिका अकलतरा के आलावा नगर पंचायत नवागढ़ और पामगढ़ में अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे 1-1 बागी प्रत्याशी भी इसमें शामिल हैं।