BJP President JP Nadda: छत्तीसगढ़ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद बस्तर के लाल बाग मैदान में आयोजित आम सभा को संबोधित किए इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वहीं अमित शाह कोरबा आये तो पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ़ करते रह गए और आज जेपी नड्डा ने रमन के मुख्यमंत्रित्व काल की प्रशंसा भरे मंच से करते दिखे।
READ MORE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कर्नाटक दौरे पर, सहकारी सम्मेलन का बनेंगे हिस्सा
जब से कांग्रेस सरकार आई है हत्या के मामले बढ़ गए हैं: जेपी नड्डा
सागर साहू ने कहा सागर साहू के हत्या के बारे में सुकर दुख हुआ, यहाँ जब से कांग्रेस सरकार आई है, नक्सली हमले बढ़ गए हैं. ये इनके प्रशासन के बारे में बताता है, जन रमन सरकार थी सुख-चैन था. सब लोगों के लिए काम हो रहा था. मगर आज मैं देखता हूं कि छलावा हुआ है, मैं डॉक्टर रमन के माध्यम से बताना चाहता हूं कि कांग्रेस का नाम ही छलावा है. लटकाना, भटकाना ही कांग्रेस की नीति है।
गिनाई बीजेपी की उपलब्धियां:
जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना तो मैंने दंतेवाड़ा में 150 एकड़ में 100 करोड़ खर्च कर एजुकेशन सिटी बनाई. जगदलपुर में मेडिकल कांग्रेस खोला और 200 करोड़ रूपए का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनवाया. हमने लगू को मोबाइल बांटे संचार क्रांति लाने का काम किए. आजाद भारत के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि की कोई आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया गया. अब एक आदिवासी महिला 1.40 करोड़ जनता को संबोधित करती है। जर्मनी, फ्रांस , यूरोप का विकास रुक गया। भारत 6.1 प्रतिशत के ग्रोथ के साथ है। आगे बढ़ रहा है।
READ MORE: भूकंप के झटके से हिली गुजरात में सूरत की धरती, रिक्टर स्केल पर 3.8 रही तीव्रता
Latest News Video देखें: